नस्लीय भेदभाव में फंसे इंगलैंड के माइकल वॉन आए कोरोना पॉजीटिव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 07:14 PM (IST)

खेल डैस्क : नस्लवाद के मामलों में घिरे माइकल वॉन एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने एक ट्विट कर खुद के कोरोना पॉजीटिव होने की रिपोर्टदी है। 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही एशेज टेस्ट सीरीज की कमेंट्री करने वाली टीम में माइकल वॉन का भी नाम है। कोरोना पॉजिटिव आने के कारण माइकल वॉन का ऑस्ट्रेलिया जाना फिलहाल टल गया है। 

माइकल वॉन ने इस बाबत ट्वीट कर लिखा- मुझे मेरी ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट अगले हफ्ते तक टालनी पड़ी, क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। ये काफी निराशाजनक है। हालांकि, इस बहाने में ब्रिस्बेन में होने वाली बारिश से बच सकूंगा।

बता दें कि क्रिकेटर अजीम रफीक द्वारा माइकल वॉन पर भी भेदभाव करनेके आरोप लगाए गए थे। मामला सामने आते ही बीबीसी ने एशेज की कमेंट्री टीम से वॉन को हटा दिया था। अजीम रफीक का कहना था कि यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए 2009 में उनपर आपत्तिजनक कमेंट किए गए थे, इनमें माइकल वॉन भी थे। वॉन ने पहले पद से इस्तीफा दिया फिर आरोपों का नकार दिया। आखिरकार अंत में उन्होंने माफी मांग ली थी। 

Content Writer

Jasmeet