फुटबॉल कोच की रणनीति अपनाओ- माइकल वॉन ने दिया बेन स्टोक्स को वापसी का गुरुमंत्र

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 08:55 PM (IST)

लंदन : इंगलैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि बेन स्टोक्स को मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के मैनेजर पेप गार्डियोला का दृष्टिकोण अपनाना चाहिए जिसके अंतर्गत किसी भी खिलाड़ी को अपने स्थान को हल्के में नहीं लेना चाहिए। गार्डियोला पिछले 15 साल में खेल के सर्वश्रेष्ठ मैनेजर बने हुए हैं।

 


कोच ब्रैंडन मैकुलम और स्टोक्स की आक्रामक ‘बैजबॉल' रणनीति भारत के मौजूदा दौरे पर इंग्लैंड के लिए उलटी पड़ गई जिसके बाद वॉन ने यह बयान दिया। इंग्लैंड की टीम 5 मैच की टेस्ट श्रृंखला में 1-3 से पीछे है जबकि उसने पहला टेस्ट हैदराबाद में जीता था।

 


वॉन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के रवैये पर सवाल उठाए और उनसे जवाबदेही की मांग की। उन्होंने एक अखबार में दिए कॉलम में लिखा- मैं अकसर पेप गार्डियोला के दृष्टिकोण का जिक्र करता हूं। मेरी नजरों में वह इस पीढ़ी और आप कह सकते हैं कि पिछले 15 साल से खेल के सर्वश्रेष्ठ मैनेजर हैं। वह अपने खिलाड़ियों को कभी भी सहज नहीं होने देते। वह हमेशा उन्हें सोचते रहने देते हैं क्योंकि खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें अपने स्थान की गारंटी नहीं है।

Michael Vaughan, Ben Stokes, england vs india, sports, माइकल वॉन, बेन स्टोक्स, इंग्लैंड बनाम भारत, खेल


उन्होंने कहा कि अगर पेप जैसा मैनेजर सभी खिलाड़ियों को सतर्क बनाए रखता है तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी इस तरह सहज नहीं होना चाहिए जैसी वह लगती है। उन्होंने लिखा कि पूरा बल्लेबाजी लाइन अप पहले ही जानता है कि इस दौरे पर वे अगले मैच में भी खेलेंगे। लेकिन यह बदलाव की बात है। इस दौरे के बाद हैरी ब्रुक वापसी कर लेगा। वह 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करेगा।

 


वॉन ने साथ ही इंग्लैंड की चयन नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चयन में खिलाड़ियों की निरंतरता से उन्हें सहज बनाना सही है। लेकिन अगर आपके बल्लेबाजों के कारण ही श्रृंखला गंवानी पड़ रही है तो आप हर हफ्ते उन्हीं खिलाड़ियों को नहीं उतार सकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News