भारत का कुलदीप यादव को टीम में नहीं रखने का फैसला हास्यास्पद : वान

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 08:26 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में नहीं रखने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना करते हुए इसे ‘हास्यास्पद फैसला’ करार दिया। कुलदीप पिछले तीन महीनों से बेंच की शोभा बढ़ा रहे हैं। 

आस्ट्रेलियाई दौरे में उन्हें केवल एक वनडे खेलने का मौका मिला था। चोट के कारण रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे और इसलिए अधिकतर पूर्व खिलाडिय़ों का मानना था कि कुलदीप को अंतिम एकादश में जगह मिलनी चाहिए।
वान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- कुलदीप यादव को टीम में नहीं रखने का भारत का हास्यास्पद फैसला। अगर खिलाडिय़ों के चोटिल होने के कारण उन्हें घरेलू पिचों पर खेलने का मौका नहीं मिल रहा है तो फिर वह कब खेलेगा। भारत ने गेंदबाजी आलराउंडर अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बाद स्टैंड बाइ शाहबाज नदीम को अंतिम एकादश में शामिल किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News