‘विराट कोहली बेजोड़ है, उसके बल्ले को बोलने दीजिए’

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 11:56 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दूसरे टेस्ट के दाैरान शतक पूरा करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना हेलमेट उतारकर ओपटस स्टेडियम की हरी पिच पर रख दिया। भारतीय प्रशंसकों ने स्टैंड्स से चिल्लाकर उनकी हौसला अफजाई की। भारतीय कप्तान ने इस दौरान अपनी अंगुली से इशारे किए जिन्हें देखकर लगा कि वह कहना चाह रहे हैं कि मैं मुंह की जगह अपने बल्ले से बातें करूंगा।

उनके जश्न के इस तरीके पर दुनिया भर में क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने ट्वीट किए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने ट्वीट किया, ‘‘अगर किसी ने सभी अलग अलग प्रारूपों में इससे बेहतर बल्लेबाज देखा है तो फिर मैंने उसे नहीं देखा... विराट कोहली बेजोड़ है... उसका ‘बल्ले को बोलने दीजिए’ जश्न का तरीका पसंद आया।’’

आस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न ने लिखा, ‘‘एक और बेहतरीन शतक पर कोहली को बधाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे और इस ग्रह पर मौजूद किसी भी अन्य बल्लेबाज से पूरी तरह से अलग स्तर। देखने में बेहद मजा आता है- काफी अच्छा खेले।’’

शतक लगाकर जश्न मनाते हुए कोहली

Rahul