टीम इंडिया पर भड़के माइकल वॉन, बोले- अपनी बेवकूफी से गंवाए विकेट

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 05:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन पहले दिन का खेल खत्म होते-होते चेतेश्वर पुजारा के शतक ने इसको यादगार जरूर बना दिया। एेसे में इंग्‍लैंड की टीम के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया की लाजवाब गेंदबाजी के सामने भारत ने गलत तरीके से बल्‍लेबाजी की।

साउथ अफ्रीका और इंग्‍लैंड के तरह ही ऑस्‍ट्रेलिया में भी भारतीय बल्‍लेबाजी का लड़खड़ाने का सिलसिला जारी है। वॉन ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'मझे लगता है कि भारतीय टीम की मैच में अप्रोच बेहद खराब थी। मुझे लगता है कि भारतीय टीम शुरुआत में कुछ ज्‍यादा ही आक्रमक होने की कोशिश कर रही थी। आप बस भारतीय टीम के खिलाड़ियों के आउट होने के तरीके पर नजर डालें। पहले चार खिलाड़ियों ने बल्‍लेबाजी के दौरान गलत शॉट खेलकर अपने विकेट दिए।'

वॉन ने कहा, 'इस मैच के लिए बेहद आम एडिलेड विकेट दी गई है। आपको पता है कि मैच के पहले दिन काफी कम मूवमेंट मिलेगी। बतौर बल्‍लेबाजी यूनिट इस हीट में आपको अनुशासन के साथ बल्‍लेबाजी करने की जरूरत थी। दिन के दूसरे भाग में भारतीय टीम को रन बनाने का प्रयास करना चाहिए था। भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को हल्‍के में नहीं लिया है। बस उन्‍होंने गलत रणनीति का इस्‍तेमाल किया। ऑस्‍ट्रेलिया की क्‍वालिटी गेंदबाजी के सामने अगर आप इस तरह से बल्‍लेबाजी करोगे तो आप ऐसे ही चार विकेट खो दोगे।' 

neel