SRH vs RCB : मिशेल मार्श की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, जानें क्या है इसमें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 02:57 PM (IST)

दुबई : आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श टखने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सत्र से बाहर रह सकते हैं। टीम सूत्रों ने बताया कि आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में लगी चोट काफी गंभीर है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए मार्श को 5वें ओवर में कप्तान डेविड वार्नर ने गेंद दी थी लेकिन वह 4 ही गेंद डाल सके।

अपने कैरियर में चोटों का शिकार रहे मार्श की एड़ी में चोट लग गई जब वह आरोन फिंच का एक शॉट बचाने की कोशिश कर रहे थे। टीम के एक सूत्र ने बताया- यह गंभीर चोट लग रही है। पता नहीं अब वह खेल भी सकेगा या नहीं। टीम ने अभी तक उनकी चोट के बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

बता दें कि मिशेल ने आईपीएल के 21 मैचों में 17 की औसत से 225 रन बनाए हैं। इस दौरान स्ट्राइक रेट 114 के पास रही है जबकि उन्होंने बॉलिंग करते हुए 20 विकेट भी चटकाए हैं।
 

Jasmeet