क्रिकेटर मिलिंद कुमार ने 49 गेंदों में उड़ाए 14 छक्के, बनाए इतने रन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 08:48 PM (IST)

नई दिल्ली : रणजी खिलाड़ी मिलिंद कुमार के मात्र 49 गेंदों में 14 छक्कों से सजे विस्फोटक शतक (141) और अभिषेक गोस्वामी (58) की शानदार पारी तथा कार्तिक पवार (3/76) की सटीक गेंदबाजी की मदद से रण स्टार क्लब ने यूथ अकादमी को चार विकेट से पराजित कर पहले राज रानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

मिलिंद को यस आई मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजय सिंह ने प्रदान किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ अकादमी की टीम आर्यन कपूर (85) और लोकेश गैट (62) के अर्धशतकों की बदौलत 38.1 ओवर में 293 रन बनाकर आउट हो गई। रण स्टार की तरफ से कार्तिक पवार ने तीन, तेजस बेरोका ने दो और सागर तंवर ने दो विकेट लिए। जवाब में रण स्टार क्लब ने लक्ष्य को 35. 3 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मिलिंद ने अपनी 141 रनों की पारी में 49 गेंदों पर दस चौके और 14 छक्के लगाए। मिलिंद ने पारी के 17वें ओवर और नील मणि के दूसरे ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए। उत्तर प्रदेश के रणजी प्लेयर अभिषेक गोस्वामी ने सिर्फ 35 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाकर 58 रनों की पारी खेली। वैभव कांडपाल ने 32 रन बनाए। यूथ अकादमी के लिए विनीत शर्मा ने तीन और शेखर सहरावत ने दो विकेट लिए। 

Jasmeet