ओलंपिक तक अमेरिका में अभ्यास करेगी मीराबाई चानू

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 11:43 PM (IST)

नयी दिल्ली : ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीदों में शामिल भारोत्तोलक मीराबाई चानू तोक्यो में 23 जुलाई से खेलों के शुरू होने तक अमेरिका में अभ्यास करेगी। भारतीय खेल प्राधिकरण के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने अमेरिका में डेढ महीने तक उनके अभ्यास के लिये 70 लाख 80 हजार रूपये मंजूर किये हैं।
सूत्र ने बताया कि टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) का हिस्सा चानू शनिवार को मुख्य कोच विजय शर्मा समेत दो व्यक्तियों के साथ रवाना होगी। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने प्रस्ताव रखा था जिसे आज शाम मंजूरी मिल गई। साइ का मानना है कि चानू जल्दी रवाना हो जाये तो अच्छा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News