इंग्लैंड से सीरीज हारने पर मिस्बाह ने दिया बड़ा बयान, कहा- हम जीरो पर आ गए हैं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 07:27 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने बुधवार को स्वीकार किया कि वनडे श्रृंखला में दूसरे दर्जे की इंग्लैंड टीम के हाथों 0-3 से मिली हार से उनकी टीम का मनोबल गिरा और वह काफी चिंतित हो गए। पाकिस्तान को इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हराया। मिसबाह ने कहा कि हाल ही की श्रृंखलाओं में अच्छे प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा था। लगा कि हम सही दिशा में जा रहे हैं लेकिन इस हार से हमारा मनोबल गिरा।

उन्होंने कहा कि अब लग रहा है कि फिर जीरो पर आ गए हैं लेकिन हम आगे बढने का रास्ता निकालेंगे। मुझे समझ में नहीं आया कि इस श्रृंखला में टीम इतने खराब फॉर्म में क्यो थी और लय कैसे खो दी। मुख्य कोच होने के नाते मेरे लिये यह चिंता का सबब है। ऐसे प्रदर्शन पर क्या कहें। इसके बचाव में कुछ नहीं कह सकते। हम सभी जिम्मेदार हैं। खिलाड़ी, कोच, सहयोगी स्टाफ सभी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News