मिस्बाह उल हक बोले- पाकिस्तानत की T20 वर्ल्ड कप की तैयारियां सही राह पर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 09:42 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने 2021 टी20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा है कि भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिये उनके पास मजबूत टीम होगी। 

मिसबाह ने लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम को मजबूत बनाना चाहते हैं और यह गलत धारणा है कि टीम प्रबंधन उन पर दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘बाबर मजबूत है और अपने फैसले खुद लेता है । हम उसे और मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि विश्व कप के लिये युवाओं को तैयार करने के मकसद से उनके पास काफी समय है। 

उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में हमारी तैयारियां सही दिशा में जा रही है। हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमारे पास युवा गेंदबाज है और हमने सही खिलाड़ियों पर निवेश किया है।' उन्होंने यह भी साफ किया कि विश्व कप की रणनीति में टीम प्रबंधन ने वहाब रियाज, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों की भूमिकायें सोच रखी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News