न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पर बरसे मिशेल मैक्लेनाघन, नीतियों को लेकर सुनाई खरी-खरी
punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 07:41 PM (IST)

ऑकलैंड : तेज ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम के अचानक संन्यास लेने के बाद न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनाघन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) बोर्ड को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मिशेल ने कहा कि एक उम्र तक पहुंचने वाले खिलाडिय़ों को बोर्ड ज्यादा महत्व नहीं देता है। 36 वर्षीय डी ग्रैंडहोमे को भी बीते दिनों न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कांट्रेक्ट में जगह नहीं दी थी। कीवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने तो खुद बोर्ड से सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर रखने की बात कही थी। डी ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड के लिए 29 टेस्ट, 45 एकदिवसीय और 41 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
फिलहाल ताजा मामले पर मिशेल मैक्लेनाघन ने कहा- मुझे लगता है कि एक बार जब आप एक निश्चित उम्र में हो जाते हैं, तो आप वास्तव में न्यूजीलैंड क्रिकेट में मूल्यवान नहीं होते हैं। मुझे लगता है कि इस खेल में लंबी उम्र के लिए कुछ इनाम होना चाहिए, खासकर जिस तरह से एनजेडसी के साथ अनुबंध स्थापित किए गए हैं। आप साल-दर-साल अनुबंध पर हैं। यह वास्तव में कोई सुरक्षा नहीं है। आप एक कर्मचारी नहीं हैं जैसे कि न्यूजीलैंड रग्बी में होता है। वहां आप लंबी अवधि के अनुबंध पर होते हैं जहां आपके पास अच्छे पैसे भी होते हैं।
न्यूजीलैंड के लिए 48 वनडे और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मैक्लेनाघन को लगता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की कमजोर नीतियों के कारण ही डी ग्रैंडहोम ने बीबीएल में स्ट्राइकर्स के साथ अनुबंध करने के लिए संन्यास की घोषणा कर दी। मैक्लेनाघन ने कहा- न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड में आप कल अपनी नौकरी खो सकते हैं, इसलिए आपके पास सुरक्षा नहीं है। मैं समझ सकता हूं कि कॉलिन ने यह क्यों किया। मुझे लगता है कि उसने सोचा होगा कि उसके पास उम्र के इस पड़ाव में अधिकतम पांच टेस्ट बचे हैं। ऐसे में खुद को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने ऐसा किया।