मिशेल ओवेन को पंजाब किंग्स में मिली जगह, चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम में शामिल हुए

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 03:02 PM (IST)

धर्मशाला : चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल ओवेन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष सत्र के लिए पंजाब किंग्स की टीम में शामिल किया गया है। 

पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने 23 वर्षीय ओवेन का टीम में स्वागत करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सभी इस सत्र के अंतिम चरण के लिए मिशेल ओवेन को अपनी टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे मैंने पिछले 12 महीनों में बहुत करीब से देखा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है और साथ ही कुछ बहुत ही उपयोगी मध्यम गति की गेंदबाजी भी कर सकता है। मैं उसे टीम का हिस्सा बनाकर वास्तव में उत्साहित हूं और जल्द से जल्द उसके यहां आने का इंतजार कर रहा हूं।' 

तीन करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स में शामिल हुए ओवेन ने 34 टी20 मैचों में कुल 646 रन बनाए हैं और 10 विकेट लिए हैं। उनके नाम दो शतक भी हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 108 है। टीम में शामिल होने पर ओवेन ने कहा, ‘मैं पंजाब किंग्स में शामिल होने का अवसर पाकर वास्तव में उत्साहित हूं।' पंजाब किंग्स के मुख्य कार्यकारी सतीश मेनन ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि मिच ओवेन के पास आईपीएल में कामयाब होने के लिए कौशल और स्वभाव है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News