मिशेल स्टार्क ने किया टोटका, यशस्वी ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब, पंत बोले- वैल डन!
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 10:39 PM (IST)
खेल डैस्क : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत मेलबर्न के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट के अंतिम दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर बार-बार एक-दूसरे के आमने-सामने होते रहे। इसी बीच यशस्वी जयसवाल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के बीच भी एक मजेदार वाक्या हुआ। मैच में जैसे ही विराट कोहली का विकेट गया। स्टार्क की जयसवाल और ऋषभ पंत के साथ प्रतिद्वंद्विता शुरू हो गई। नए बल्लेबाज पंत ने पहली पारी में अपने असफल प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ रक्षात्मक रवैया अपनाया था। पंत को जल्दी आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क को गेंदबाजी के लिए लगाया था।
पंत का विकेट लेने के कुछ असफल प्रयासों के बाद स्टार्क ने अंधविश्वास की ओर रुख किया और अपनी अगली गेंद फेंकने के लिए शेन वार्न छोर की ओर लौटते समय बेल्स बदल दीं। लेकिन यह सब देखकर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े जायसवाल भी एक्टिव हो गए। उन्होंने तुरंत बेल्स को वहीं घुमा दिया जहां वे थे। इससे दोनों के बीच मौखिक आदान-प्रदान शुरू हो गया और यह स्पष्ट हो गया कि वह आसानी से भारतीय जोड़ी के संपर्क में नहीं आ सकते। पंत ने भी इस दौरान वैल डन यशस्वी के साथ अपने साथी का धन्यवाद किया।
"I believe in myself!" Quite a statement from #YashasviJaiswal 💪#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 5 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/F9hVT21wQd
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2024
स्टार्क ने मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन भी बेल्स पलट दी थी और यह टीम के लिए भाग्यशाली साबित हुआ क्योंकि नाथन लियोन ने इसके तुरंत बाद रवींद्र जड़ेजा को आउट कर दिया था। इससे पहले मोहम्मद सिराज भी कई मौकों पर बेल्स बदल चुके हैं। इस मामले में उनकी ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी। वहीं, कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने कहा कि जब हम खेलते थे तो हमें स्टंप को छूना अलाउड नहीं था या कह ले कि हम कभी ऐसा नहीं करते थे। लेकिन आजकल समीकरण कुछ और हो गए हैं। क्या लगता है कि आईसीसी को इसपर कुछ करना चाहिए। क्योंकि यह लगातार बढ़ता जा रहा है।
ऐसा रहा मेलबर्न टेस्ट
भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर आसानी से घुटने टेक दिए और चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन की शर्मनाक हार झेली। मैच खत्म होने के साथ ही लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की मांग जोर पकड़ने लगी है। जीत के लिए 340 रन के दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित 9 और कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित को अति रक्षात्मक शैली अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा तो आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कोहली ने फिर विकेट गंवाया। भारत ने आखिरी 7 विकेट 20.4 ओवर में 34 रन के भीतर गंवा दिए और दूसरी पारी में टीम 155 रन पर आउट हो गई। अब सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है और भारत के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर भी संश्य पैदा हो गया है।