मिचेल स्टार्क- जसप्रीत बुमराह नहीं, इस स्टार गेंदबाज ने फेंकी है IPL की सबसे तेज बाॅल

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 10:35 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया की सबसे चर्चित और महंगी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 13वें सीजन के शेड्यूल का एलान आज हो सकता है। आईपीएल 2020 की शुरूआत 19 सितंबर से लेकर फाइनल मैच10 नम्बर को खेला जाएगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आईपीएल के इतिहास में अबतक किस खिलाड़ी ने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने पास रखा है। 


दरअसल, इस लिस्ट में विश्व के 3 स्टार गेंदबाज मौजूद है। जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के कहर से सबको हिला डाला था। हालांकि रिकार्ड पर नजर डालो तो लिस्ट में पहला नाम दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम आता है। साल 2012 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए 154.40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गेंद डाली थी। डेल स्टेन के बाद इस लीग में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के देश के एक खिलाड़ी का नाम है।


गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑलराउंडर जिमी नीशम ने गुरुवार को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए अपनी-अपनी टीमों में शामिल होने के लिए यूएई रवाना हो गए। विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि नीशम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थानों - दुबई, अबू धाबी और शारजाह में आयोजित किया जाना है। 

आईपीएल की सबसे तेज गेंदें-

डेल स्टेन- 154.40 किलोमीटर प्रतिघंटा 

कगीसो रबाडा- 154.23 किलोमीटर प्रतिघंटा

कगीसो रबाडा- 153.91 किलोमीटर प्रतिघंटा

पैट कमिंस- 153.56 किलोमीटर प्रतिघंटा

कगीसो रबाडा- 153.50 किलोमीटर प्रतिघंटा

neel