मिशेल स्टार्क हैट्रिक से चूके, पहली 2 गेंदों पर लिए जेसन रॉय और रूट के विकेट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 09:08 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंगलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे के दौरान अपनी टीम को जोरदार शुरुआत दी। स्टार्क ने मैच की पहली ही गेंद पर जेसन रॉय तो दूसरी गेंद पर जो रूट का विकेट निकालकर सनसनी मचा दी। हालांकि स्टार्क अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए। चौथे नंबर पर खेलने आए इयोन मोर्गन ने उनकी अगली गेंद को डिफेंड किया और उन्हें हैट्रिक पूरी करने से रोक दिया। 
मैच की पहली दो गेंदों पर विकेट लेने वाले गेंदबाज

Mitchell Starc, Jason Roy, Joe Root, first two balls, cricket news in hindi, Sports news, ENG vs AUS, England vs Australia, Australia tour of england 2020
टी. एल्डरमैन बनाम पाकिस्तान, 1989
चामिंडा वास बनाम बांगलादेश, 2003
मोहम्मद इरफान बनाम साऊथ अफ्रीका, 2013
मिशेल स्टार्क बनाम इंगलैंड, 2020

पिछले 5 सालों में मिशेल स्टार्क अपनी पहली ओवर में ही 18 विकेट निकाल चुके हैं। इसके अलावा जेसन रॉय को वह रिकॉर्ड 5 बार आऊट कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News