24 करोड़ी गेंदबाज मिशेल स्टार्क की सीजन में पहली अच्छी परफार्मेंस, नेटीजन हो गए खुश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 11:43 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स को विशाखापत्तनम के मैदान पर बड़ी जीत दिलाने में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) का भी बड़ा योगदान रहा। कोलकाता प्रबंधन की ओर से 24.75 करोड़ रुपए में खरीदे गए मिशेल स्टार्क ने 273 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली को शुरूआती ओवरों में ही झटके देकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी। स्टार्क ने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में वह 100 रन देकर एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे।

 

 

बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स से 106 रन से मुकाबला जीतने के बाद स्टार्क ने कहा कि हमने बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है। टी20 क्रिकेट में आपको थोड़े से भाग्य की जरूरत होती है। यहां खेल जल्दी आते हैं। फिलहाल हम 3-0 से आगे हैं। हम बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे हैं, यह सबसे ज्यादा मायने रखता है। खेल से पहले ज्यादा कुछ नहीं कहा गया था, आप यहां-वहां थोड़ा भाग्य का सहारा लेते हैं, आज रात हम बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे थे।

 


स्टार्क ने वार्नर और मार्श को आऊट करने पर कहा कि उन्हें जेब में रखना अच्छा है। लेकिन हमारी कोशिश ज्यादा विकेट की थी। इसी तरह वह आज रात (वैभव अरोड़ा पर) शानदार थे, उन्होंने शॉर्ट गेंद का अच्छा इस्तेमाल किया, हम मुख्य रूप से नेट्स में बातचीत पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वे प्रश्न पूछते रहते हैं और आज रात वह बहुत अच्छे थे।


नेटीजन ने सोशल मीडिया पर शेयर किए मीम्स

 

 


मुकाबले की बात करें तो विशाखापत्तनम के मैदान पर कोलकाता ने पहले खेलते हुए सुनील नेरेन के 39 गेंदों पर 85, रघुवंशी के 27 गेंदों पर 54, आंद्रे रसेल के 19 गेंदों पर 41, रिंकू सिंह के 8 गेंदों पर 26 रनों की बदौलत 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने पावरप्ले में ही शॉ, वार्नर, मार्श के विकेट गंवा लिए। कप्तान पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक लगाए लेकिन टीम लक्ष्य से बहुत दूर रह गई और 106 रन से मैच गंवा लिया। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली :
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद 
कोलकाता : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

Content Writer

Jasmeet