IND vs AUS : मिशेल स्टार्क ने बताया भारतीय पिचों पर सफल गेंदबाजी का राज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 06:37 PM (IST)

नई दिल्ली : वानखेड़े के मैदान पर टीम इंडिया को महज 255 रन तक रोकने में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का महत्वपूर्ण रोल रहा। स्टार्क ने 10 ओवरों में 56 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। पहली पारी के बाद पिच पर बात करते हुए स्टार्क ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास था। अगर टॉस जीतने के वक्त ही हमें 255 रन मिल गए होते तो हम खुशी से इसे ले लेते। 

Mitchell Starc told the secret of successful bowling on Indian pitches

स्टार्क ने कहा कि टीम इंडिया के पास कुछ अच्छी साझेदारियां जरूर आई थीं लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छे प्रयास से मैदान पर वापसी कर ली। स्टार्क बोले- मुझे कल ही पता चला था कि भारत में मैं 84-85 मैचों के बाद मैं खेल रहा हूं। ऐसे में पैट हमारे वरिष्ठ गेंदबाज थे। उन्होंने शुरू से ही अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने दिखाया कि कैसे ज्यादातर हिस्सों में लंबी फेंकी जाने वाली गेंदें अच्छी रहती है। 

स्टार्क ने कहा- स्पिनर भी काफी अच्छे थे। हमें मैच जीतने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। टीम इंडिया के पास गुणवत्ता वाले स्पिनर हैं। अभी हम अच्छी स्थिति में हैं। ओस आने के कारण टीम इंडिया परेशान हो सकती है लेकिन हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी ही होगी।

बैस्ट स्टाइक रेट वाले गेंदबाज हैं स्टार्क

Image result for starc punjab kesari sports
मिशेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया (औसत 20.96, इकोनमी 5.03, स्ट्राइक रेट 25.0)
मुस्तिफिजुर रहमान, बांगलादेश (औसत 22.97, इकोनमी 5.24, स्ट्राइक रेट 26.2)
राशिद खान, अफगानिस्तान (औसत 18.54, इकोनमी 4.15, स्ट्राइक रेट 26.7)
मोहम्मद शमी, इंडिया (औसत 25, इकोनमी 5.50, 27.2 स्ट्राइक रेट)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News