WPL : गुजरात जायंट्स टीम की मेंटोर बनने पर मिताली बोलीं - मुझे संन्यास लेने का कोई पछतावा नहीं है
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 03:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: महिला प्रीमियर लीग(डब्लूपीएल) के उद्घाटन संस्करण के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी कराई गई। इस नीलामी में जहां पांच फ्रेंचाइजियों ने लाखों-करोड़ों की बोली लगाकर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया, वहीं गुजरात जायंट्स ने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज को डब्लूपीएल उद्घाटन संस्करण के लिए अपनी टीम का मेंटोर बनाया है।
साल 2022 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी मिताली राज का कहना है कि उन्हे अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से कोई पछतावा नहीं है। उनका कहना है कि जिस तरह से उनका करियर आकार ले रहा, वह उससे संतुष्ट है।
महिला प्रीमियर लीग के लिए नीलामी के दौरान मीडिया से बातचीत में मिताली ने कहा, "अब भी देर नहीं हुई है। जिस तरह से मेरा करियर आकार ले रहा है, महिला क्रिकेट के विकास का हिस्सा होने के कारण मैं उससे संतुष्ट हूं। मुझे खेलने में बहुत मजा आया। मैं अपने रिटायरमेंट के साथ ठीक हूं और यह आगे बढ़ने का सही समय था। मुझे कोई पछतावा नहीं है।"
डब्लूपीएल नीलामी के दौरान गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा, जो संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी खरीद थी। उनके अलावा फ्रेंचाइजी ने बेथ मूनी (2 करोड़), हरलीन देओल (40 लाख) और स्नेह राणा (75 लाख) को भी साइन किया।
गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज राचेल हेन्स को मुख्य कोच नियुक्त किया है और अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली महिला टीम की कोच नूशिन अल खदीर को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है, जबकि ऑलराउंडर तुषार अरोठे उनके बल्लेबाजी कोच और गावन ट्विनिंग फील्डिंग कोच होंगे।
मिताली ने गेंदबाजी कोच नूशिन अल खदीर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "नूशिन हमेशा रेलवे और छत्तीसगढ़ के कोच रही हैं। अन्य घरेलू खिलाड़ियों के बारे में उनके ज्ञान ने भी मदद की। उन्हें करीब से देखने के बाद, मुझे पता है कि हम उन्हें टीम में कहां फिट कर सकते हैं।"
गुजरात जायंट्स टीम: एशले गार्डनर (3.2 करोड़), बेथ मूनी (2 करोड़), सोफिया डंकले (60 लाख), एनाबेल सदरलैंड (70 लाख), हरलीन देओल (40 लाख), दयालन हेमलता (30 लाख), मोनिका पटेल (30 लाख), तनुजा कंवर (50 लाख), सुषमा वर्मा (60 लाख) लाख), हर्ली गाला (10 लाख), अश्विनी कुमारी (35 लाख), परुणिका सिसोदिया (10 लाख), शबनम शकील (10 लाख), डियांड्रा डॉटिन (60 लाख), स्नेह राणा ( 75 लाख), एस मेघना (30 लाख), जॉर्जिया वेयरहम (75 लाख), मानसी जोशी (30 लाख)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

इन 5 वजहों से व्यक्ति के हाथ में नहीं टिकता है धन, आप भी जान लें ये Vastu Tips