मिताली की वनडे कप्तानी बरकरार, इंग्लैंड के खिलाफ संभालेगी मोर्चा

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 07:54 PM (IST)

नई दिल्ली : अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ 22 फरवरी से मुंबई में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालेंगी। मिताली की अगुवाई में भारत ने हाल में न्यूजीलैंड में पहली बार वनडे सीरीज 2-1 से जीती लेकिन इसके बाद मिताली को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 T-20 मैचों से बाहर रखा गया जो भारत हार गया।

सीनियर महिला चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम घोषित की। तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये वनडे मैच आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। मैच 22, 25 और 28 फरवरी को खेले जाएंगे। चयनकर्ताओं ने इसके अलावा बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम का चयन किया है जो इस सीरीज से पहले 18 फरवरी को मुंबई में ही एकदिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम का कप्तान ओपनर स्मृति मंधाना को बनाया गया है।

भारतीय टीम : मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेशराम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, शिखा पांडेय, मानसी जोशी, पूनम राउत। 

बोर्ड अध्यक्ष एकादश : स्मृति मंधाना (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, एस मेघना, भारती फुलमाली, कोमल •ांजाद, आर कल्पना, प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, रीमालक्ष्मी एक्का, मनाली दक्षिणी, मीनू मणि, तनुजा कंवर

Jasmeet