मिताली का खुलासा, विवाद के बाद लगने लगा था क्रिकेट करियर हो जाएगा खत्म

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 12:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज जिन्हें टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ना खिलाए जाने को लेकर महिला टीम के मैनजमेंट के फैसले पर जमकर विवाद हुआ था। ऐसे में मिताली का मानना है कि विवाद के बाद उन्हें लगने लगा था कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शायद वापसी ना कर पाए और विवाद के बाद उन्हें वनडे की कप्तान से हटाकर टी20 टीम से भी बाहर कर दिया जाएगा। 

मितली ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा था कि मुझे टी20 टीम से निकाल दिया जाएगा और वनडे की कप्तानी से हटा दिया जाएगा। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं फिर कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलूंगी।' हरमनप्रीत कौर से विवादों को लेकर मिताली ने साफ किया कि  'मैं कभी किसी की कप्तानी का अपमान नहीं किया ना ही किसी खिलाड़ी के खिलाफ बदले की भावना रखी है। कुछ खिलाड़ी हैं जो मेरे खिलाफ बोलते हैं। फिर भी, कल अगर मुझे उनके खिलाफ कुछ करने का मौका मिलेगा तो मैं उनकी मदद जरूर करूंगी। मैं फिटनेस को लेकर टीम पर बोझ ना बनने की कोशिश कर रही हूं। जब मैं विकेट के बीच दौड़ रही हूं तो मेरे साथी खिलाड़ी को विश्वास होना चाहिए कि मैं रन पूरा कर सकती हूं।'

विवादों को पीछे छोड़ते हुए अब आगे बढ़ने की जरूरत हो गई है और आने वाले समय में भारतीय महिला टीम आगामी न्यूजीलैंड सीरीज पर ध्यान देना चाहती हैं। वनडे कप्तान ने कहा, 'मैंने अतीत में काफी मुश्किलों का सामना किया है लेकिन इस बार ये सब सार्वजनिक तौर पर हुआ। कई लोग इससे दुखी हुए। ये मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण समय था। मैं महिला क्रिकेट को लेकर फैलाई जा रही नकारात्मक छवि को लेकर बहुत निराश ही और उससे बढ़कर इस बात से कि मेरे साथ इस तरह का सुलूक किया जा रहा है। बात मेरे बल्लेबाजी स्थान की नहीं थी, उसे लेकर मैं कभी परेशान नहीं थी लेकिन बात थी जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने की। बात रवैये और व्यवहार की थी।'

neel