MMA फाइटर Tai Emery ने जीत के बाद उठाया TOP, जश्न मनाते की VIDEO वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 10:04 PM (IST)
खेल डैस्क : एमएमए फाइटर ताई एमरी ने बेयर नक्कल नॉकआउट जीत के बाद अपना पहना टॉप उठा दिया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 35 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ने थाईलैंड में बेयर नक्कल फाइटिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। एमरी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी रूंग-अरुण खुंचाई को पहले ही दौर में राइट हुक मारकर धुल चटा दी थी। जीत मिलने पर एमरी इतना खुश हुई कि रस्सियों पर चढ़ गई और भीड़ के सामने अपना टॉप उठाकर जीत का जश्न मनाने लगीं। कमेंटेटर एमरी के इस चरित्र को देखकर हैरान हो गए। एक ने कहा- बेयर नक्कल फाइट में आपका स्वागत है, ताई एमरी! देखें वीडियो-
Welp, thats one way to celebrate a win. Welcome to BKFC! ????
— Bare Knuckle FC (@bareknucklefc) September 3, 2022
“Interesting celebration, haven’t seen that one before” pic.twitter.com/cWT5TeUo1X
मॉडल से कम नहीं हैं ताई एमरी, देखें फोटेज
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.