MMA स्टार Valerie Loureda अब WWE में दिखेंगी, आते ही बनाया इतिहास

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 08:52 PM (IST)

खेल डैस्क : एमएमए स्टार वैलेरी लौरेडा अब डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में दिखेंगी। वैलेरी ने इस खबर की घोषणा करते हुए कहा कि यह सपने के सच होने जैसा है। 23 वर्षीय वैलेरो अब तक बेलाटोर में पांच बार उतर चुकी हैं जिसमें से चार मुकाबले उन्होंने जीते हैं। आखिरी बार वह एमएमए में उतरी थीं जहां उन्होंने टेलर टर्नर को हराया था। लौरेडा ताइक्वांडो विशेषज्ञ भी हैं। इसी के साथ वह डब्लयूडब्लयूई में शामिल होने वाली पहली क्यूबा-अमेरिकी महिला बन गई हैं। 

 

 


वैलेरी लौरेडा ने कहा कि मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ हस्ताक्षर करने के लिए इतिहास में पहली क्यूबा-अमरीकी महिला बनने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं अब तक की सबसे बड़ी महिला खेल मनोरंजनकर्ता बनूंगी। मेरे शब्दों पर आप ध्यान जरूर देना। मैं अप्रवासियों के परिवार से आती हूं, अब मेरी लैटिन संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने का समय है, मैं इसके लिए तैयार हूं। यह अवसर देने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई का धन्यवाद। मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगी।

 

 


एक वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए वैलेरी लौरेडा ने कहा कि मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ हस्ताक्षर करने वाली पहली क्यूबा-अमरीकी महिला हूं और मेरे लिए यह एक सपना सच होने जैसा है। जिस क्षण मुझे पता चला कि मेरे पास अवसर है, मुझे पता था कि मैं इतिहास बना सकता हूं और अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व इस तरह से कर सकता हूं जैसे पहले किसी ने नहीं किया। और यही मैं करने के लिए पैदा हुआ था।

 

 

 


वैलेरी लौरेडा के सोशल मीडिया पर 900,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अपने बायो में खुद को एक मॉडल और अभिनेत्री बताया है। वह अक्सर अपने प्रशंसकों की खुशी के लिए ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती हैं। अब वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में जलवे दिखाते हुई नजर आएंगी।

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Master Valerie Loureda 💋 (@valerieloureda)

Content Writer

Jasmeet