हॉकी विश्व कप के इतर भुवनेश्वर में होगी मिशन ओलंपिक सेल की बैठक

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 09:17 PM (IST)

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) पुरुष हॉकी विश्व कप के इतर 20 जनवरी को भुवनेश्वर में अपने मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की बैठक आयोजित करेगा। विश्व कप का आयोजन 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होगा। 

एमओसी के सदस्य आमतौर पर टॉप्स एथलीटों के चयन के लिए अपनी मासिक बैठकों के लिए दिल्ली में मिलते हैं। यह पहली बार होगा जब वे किसी अन्य शहर में बैठक करेंगे। एमओसी के सदस्यों में पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, अंजलि भागवत, वीरेन रसकिन्हा, योगेश्वर दत्त, तृप्ति मुरगुंडे और मोनालिसा बरुआ शामिल हैं। सदस्यों के 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ भारत के अंतिम पूल मैच को देखने की भी उम्मीद है। 

अंजू बॉबी जॉर्ज ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा जारी एक बयान में कहा,‘‘यह पहली बार होगा जब एमओसी सदस्य के रूप में हम सभी खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखेंगे। इससे हमें उनके प्रदर्शन को प्रत्यक्ष रूप से परखने और साथ ही उनकी यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।'' 

Content Editor

Ramandeep Singh