मोहम्मद हफीज ने टी-20 इंटरनैशनल का किफायती स्पैल फेंका, टीम को दिलाई जीत

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के ऑलराऊंडर मोहम्मद हफीज ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विंडीज के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू फ्लेचर का विकेट निकाल दिया था। इसके बाद विंडीज बल्लेबाजों हफीज के प्रति रक्षात्मक तरीके से खेलना शुरू कर दिया। हफीज ने चार ओवर में एक मेडन फेंकते हुए महज छह रन दिए और एक विकेट चटका लिया। यह टी-20 इंटरनैशनल के सबसे किफायती स्पैल में से एक था। 

टी-20 इंटरनैशनल के किफायती स्पैल
मोहम्मद असलम 4-1-3-2, इकोनमी 0.75 (कुवैत बनाम साऊथ अरेबिया)
अजाज खान 4-1-4-2, इकोनमी 1.00 (हांगकांग बनाम नेपाल)
पैड्रो अरिघी 4-2-4-5, इकोनमी 1.00 (अर्जेंटीना बनाम ब्राजील)
करिमा घोरे 4-2-5-3, इकोनमी 1.25 (अमरीका बनाम बारमुडा)
पैड्रो अरिघी 4-0-5-2, इकोनमी 1.25 (लक्जमबर्ग बनाम तुर्की)
मोहम्मद हफीज 4-1-6-1, इकोनमी 1.50 (पाकिस्तान बनाम विंडीज)


ट्वंटी-20 फॉर्मेट के सबसे किफायती 4 ओवर
2/1 - मोहम्मद इरफान (बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, 2018)
4/2 - चानाका वेलेगेदारा (तमिल यूनियन और एथलेटिक क्रिकेट क्लब बनाम सिंहली स्पोट्र्स क्लब, 2015)
2/2 - क्रिस मॉरिस (लायंस बनाम केप कोबरा, 2014)
5/3 - सोहेल तनवीर (गुयाना अमेजन वारियर्स बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स, 2017)
4/3 - निशान पीरिस (रगमा क्रिकेट क्लब बनाम कलुतारा टाउन क्लब, 2018)
3/3 - मिशेल जॉनसन (पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स, 2017)
2/3 - जुल्फिकार बाबर (मुल्तान टाइगर्स बनाम क्वेटा बियर, 2012)
1/3 - शोएब मलिक (बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम एंटीगुआ हॉक्सबिल्स, 2013)
0/3 - सुनील नरेन (गुयाना अमेजॅन वारियर्स बनाम एंटीगुआ हॉक्सबिल्स, 2014)
(आंकड़े अगस्त, 2018 तक के)

Content Writer

Jasmeet