टी-20 ब्लास्ट में डीविलियर्स की जगह लेगा यह 38 साल का पाकिस्तानी क्रिकेटर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली : टी-20 ब्लास्ट में एबी डीविलियर्स की जगह अब पाकिस्तान के 38 साला क्रिकेटर मोहम्मद हफीज लेंगे। हफीज उन क्रिकेटरों में शामिल है जिनका पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध से नाम हटा दिया था। 38 साल के हफीज का विश्व कप के दौरान प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 253 रन बनाए थे। लेकिन पाकिस्तान के विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की गाज उनपर भी गिरी।


बहरहाल हफीज अभी ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में हिस्सा लेकर आए हैं। हफीज ने लीग के पांच मैचों में 85 रन बनाए थे। हफीज के लिए इंगलैंड में काऊंटी क्रिकेट खेलना कोई नई बात नहीं है। 2004-05 में हफीज लीवरपूल लीग में भी खेल चुके हैं। उन्हें मिडिलसेक्स ने डीविलियर्स की जगह टीम में  शामिल किया है। हालांकि डीविलियर्स जैसी परफार्मेंस देना हफीज के लिए चुनौती हो सकती है।


बता दें कि एबी डीविलियर्स के लिए टी-20 ब्लास्ट शानदार गई है। उन्होंने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में 253 रन बनाए हैं। सबसे खास बात यह है कि उनके नाम पर 191 की स्ट्राइक रेट भी दर्ज हैं। वह नाबाद 88 और 40 गेंदों में 64 रन की पारी खेलकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

मोहम्मद हफीज का प्रदर्शन
पाकिस्तान की ओर से हफीज 55 टेस्ट में 37.6 की औसत से 3652 रन बना चुके हैं। उनके नाम 10 शतक और 12 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 53 विकेट भी वह ले चुके हैं।
हफीज 218 वनडे में 32.9 की औसत के साथ 6614 रन बना चुके हैं। 11 शतक और 38 अर्धशतक भी उनके नाम हैं। उनके नाम 139 विकेट भी दर्ज हैं।
घरेलू ट्वंटी-20 के हफीज 258 मैच खेल चुके हैं जिनमें वह 5413 रन बना चुके हैं। हफीज के नाम 162 विकेट्स भी दर्ज हैं।
 

Jasmeet