मोहम्मद कैफ ने इमरान खान को दिया करारा जवाब, बताई पाकिस्तान में हिंदुओं की सच्चाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः एक्टर नसीरुद्दीन शाह और असदुद्दीन ओवैसी के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है। शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बुलंदशहर की घटना के बाद उन्हें अपने बच्चों के लिए डर लगता है। इस पर पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम ने कहा था, 'मैं नरेंद्र मोदी की सरकार को बताऊंगा कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं।' इमरान के इस बयान के बाद कैफ ने भी उन्हें आइना दिखाते हुए पाकिस्तान में हिंदुओं की सच्चाई बताई। 

वैसे इस बयान पर शाह ने कहा था कि आप अपने काम से मतलब रखें और अपने देश की समस्याएं सुलझाएं। वहीं कैफ ने इमरान खान को पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालात बताते हुए कहा, 'पार्टीशन के वक्त पाकिस्तान में करीब 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे। लेकिन अब दो प्रतिशत बचे हैं। वहीं दूसरे हाथ भारत में आजादी के बाद अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ी है। पाकिस्तान आखिरी देश होगा जो लेक्चर दे कि अल्पसंख्यों से कैसा व्यव्हार किया जाए।'

इससे पहले इमरान के बयान पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा था- 'पाकिस्तानी संविधान के अनुसार, केवल एक मुस्लिम राष्ट्रपति बनने के लिए योग्य है। भारत में वंचित समुदायों के कई राष्ट्रपति रहे हैं। खान साहब को हमसे समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में सीखना चाहिए।'

इमरान के बयान पर नसीर ने कहा कि मुझे लगता है कि मिस्टर खान को उन मुद्दों पर ही बात करनी चाहिए, जो उनके देश से जुड़े हैं। उन्हें ऐसे मुद्दों के बीच में नहीं आना चाहिए, जिनसे उनका कोई वास्ता नहीं। हमारे देश में 70 सालों से लोकतंत्र हैं और हम जानते हैं कि हमें इन मुद्दों को कैसे सुलझाना है।

Rahul