रविंद्र जडेजा की काबिलियत पर उठते सवालों पर मोहम्मद कैफ ने दिया बयान

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 07:37 PM (IST)

सिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि रविन्द्र जडेजा के हरफनमौला कौशल को ‘कमतर आंका’ जाता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के बचे हुए दोनों मैचों में टीम को उनकी कमी खलेगी। कैनबरा में शुक्रवार को पहले टी-20 में जडेजा को सिर में चोट लगी जिसके बाद वह इस श्रृंखला से बाहर हो गए है।

कैफ ने कहा-जडेजा ने लगातार दो मैचों में साबित किया कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं। वह टीम को जरूरी संतुलन प्रदान करते हैं। उन्होंने ट्वीट किया- 11 साल (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) के बाद भी उन्हें कमतर आंका जाता है। उन्हें जितना सम्मान मिलता है वह उससे अधिक के हकदार है।

जडेजा ने मौजूदा श्रृंखला के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23 गेंद में 44 रन की पारी खेल कर भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वह हालांकि मिशेल सेंटेनर की बाउंसर के हेलमेट पर लगने से चोटिल हो गए थे। उनके कनकशन विकल्प के तौर पर लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल भारतीय गेंदबाजी के समय मैदान पर उतरे।

Jasmeet