मात्र 3 टेस्ट खेलकर मोहम्मद नबी ने की संन्यास की घोषणा, टीम मैनेजर ने बताया कारण

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 02:20 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने महज तीन टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में नबी अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टीम मैनेजर नजीम जार अबदुर्रहीमजई ने इस बात की पुष्टि की है। 

PunjabKesari

अबदुर्रहीमजई ने एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि हां, मोहम्मद नबी टेस्ट मैच से संन्यास ले रहा है। टेस्ट से संन्यास का कारण बताते हुए अबदुर्रहीमजई ने कहा कि 34 साल के नबी थोड़ा लंबे समय तक अफगानिस्तान की टीम के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 

PunjabKesari

मोहम्मद नबी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों ले रहे हैं। वहीं जहां तक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बात है तो उन्हें नबी के इस फैसले से कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि जिसका सीधा कारण है कि आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अफगानिस्तान की टीम शामिल नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News