मोहम्मद नबी-राशिद का जलवा, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे से टी20 सीरीज जीती

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 09:27 PM (IST)

खेल डैस्क : हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से जीत ली। जिम्बाब्वे ने पहला टी20 मैच 4 विकेट से जीता लेकिन राशिद खान एंड कंपनी ने शानदार वापसी की और अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। 


जिम्बाब्वे : 127-10 (19.5 ओवर)
ब्रायन बेनेट ने एक बार फिर से छोर संभाला और 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। डियोन मायर्स ने 13 तो माधेवेरे ने 22 गेंदों पर 21 रन बनाए। जिम्बाब्वे का मध्यक्रम चल नहीं पाया। कप्तान सिकंदर रजा 6 तो फराज अकरम 6 ही रन बना पाए। अंत में मुसेकिवा ने 12 तो मसाकाद्जा ने 17 रन बनाकर स्कोर 127 तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान शानदार रहे। उन्होंने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। इसी तरह अजमतुल्लाह ने 10 रन देकर 2, मुजीब ने 20 रन देकर 2 तो नवीन ने 27 रन देकर 2 विकेट लीं।


अफगानिस्तान : 128-7 (19.3 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को गुरबाज ने अच्छी शुरूआत देने की कोशिश की लेकिन अटल 3, अकबरी 2 और रसूली 9 का जल्द ही विकेट गिर गया। गुरबाज भी केवल 15 ही रन बना पाए। मध्यक्रम में उमरजजई ने 37 गेंदों पर 34 तो गुलबद्दीन नैब ने 22 गेंदों पर 22 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। अंत में मोहम्मद नबी क्रीज पर डट गए। उन्होंने 18 गेंदों पर 24 रन बनाए और टीम को 20वें ओवर में 3 विकेट से जीत दिला दी। जिम्बाब्वे के लिए मुजारबानी ने 2, ग्वांडू ने 2 तो सिकंदर रजा ने 2 विकेट लीं।


मुकाबला जीतने के बाद मोहम्मद नबी ने कहा कि बीच के ओवरों में हमने विकेट फेंक दिए। आखिरी दो ओवरों में थोड़ा दबाव आया लेकिन अंत में हमने धैर्य बनाए रखा। इस श्रृंखला के इन 3 मैचों से एक बल्लेबाज के रूप में मुझे अधिक आत्मविश्वास मिलेगा। विकेट इतना आसान नहीं था, यह ऊपर-नीचे था। पहले गेम में यह बेहतर पिच थी, आज यह थोड़ी ऊपर-नीचे थी।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे :
ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, वेस्ली माधेवेरे, सिकंदर रजा (कप्तान), ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, ट्रेवर ग्वांडू
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, जुबैद अकबरी, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News