पीएसएल 7 टीम के कप्तान बने मोहम्मद रिजवान, देखें पूरी एकादश
punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 03:46 PM (IST)

लाहौर : मुल्तान सुल्तान के मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 7 की टीम का कप्तान बनाया गया है। उक्त चुनाव कमेंट्री टीम ने किया। प्लेइंग-11 में मुल्तान सुल्तान्स के 5 खिलाडिय़ों को चुना गया जिनमें रिजवान के बाद रिले रोसौव, टिम डेविड और खुशदिल शाह का नाम है। सुल्तान पर 42 रन से जीत के बाद पहला खिताब जीतने वाले लाहौर कलंदर्स के भी चार खिलाड़ी फखर जमान, राशिद खान, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान इस टीम में हैं। जबकि पेशावर जालमी से शोएब मलिक, इस्लामाबाद यूनाइटेड से शादाब खान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स से नसीम शाह का भी नाम इसमें रखा गया है।
ऐसी दिखेंगी टीम
टीम (बल्लेबाजी क्रम में)
1. मोहम्मद रिजवान (मुल्तान सुल्तान) (कप्तान और विकेटकीपर)
2. फखर जमान (लाहौर कलंदर्स)
3. शोएब मलिक (पेशावर जाल्मी)
4. शादाब खान (इस्लामाबाद यूनाइटेड)
5. रिले रोसौव (मुल्तान सुल्तान)
6. टिम डेविड (मुल्तान सुल्तान)
7. खुशदिल शाह (मुल्तान सुल्तान)
8. राशिद खान (लाहौर कलंदर्स)
9. शाहीन शाह अफरीदी (लाहौर कलंदर)
10. जमां खान (लाहौर कलंदर)
11. नसीम शाह (क्वेटा ग्लेडियेटर्स)
12. शान मसूद (मुल्तान सुल्तान) (12 वां)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर