पाकिस्तानी क्रिकेटर रिजवान ने पकड़ा साल का सबसे बेहतरीन कैच, वायरल हो रहा वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 05:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान नेशनल टी20 कप के दौरान मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन कैच पकड़ कर सभी को हैरान कर दिया। इसे साल सबसे बेहतरीन कैच भी कहा जा सकता है। हैरानीजनक बात तो ये रही कि इस दौरान पाकिस्तान के इस विकेटकीपर ने विकेटकीपिंग ग्लव्स भी नहीं पहने थे। उन्होंने सिंध और खैबर पख्तूनख्वा के बीच खेले गए मैच में ये शानदार कैच पकड़ा। 

सिंध की इनिंग के दौरान उन्होंने 12 गेंदों पर 28 रन की जरूरत थी। अनवर अली 32 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे थे, ने मुसद्दिक अहमद द्वारा फैंकी गई एक गेंद को सही से नहीं खेल पाए। गेंद नो मैंस लैंड की तरफ जा रही थी। कैच पकड़ने के सबसे नजदीक खुद गेंदबाज ही थी। मोहम्मद रिजवान जो एक्स्ट्रा स्ट्राइक पर खड़े थे ने दौड़ कर लम्बी डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ लिया। 

ये एक शानदार कैच था जिसका वीडियो आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और ये वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को 4.23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि जहां तक मैच की बात है तो रिजवान का ये कैच टीम को हार से नहीं बचा पाया और खैबर पख्तूनख्वा को हार का सामना करना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News