Mohammad Shami की खूबसूरत गेंद, क्रीज पर जमे रह गए लिटन दास, यूं निकल गई विकेट, Video
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 06:41 PM (IST)
खेल डैस्क : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) में सुपर 4 के अहम मुकाबले के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए लिटन दास की आकर्षक गेंद पर विकेट ली जोकि चर्चा का विषय बन गई। यह पारी का तीसरा ही ओवर था। सामने बिना खाता खोले लिटन दास खड़े थे। शमी की एक गेंद पिच पर पड़ने के बाद तेजी से अंदर आई। लिटन दास गेंद को समझ ही नहीं पाए। वह इसे डिफेंड करना चाहते थे लेकिन गेंद ने खूबसूरती के साथ अपना रास्ता बनाया और विकेट से जा टकराई। देखें वीडियो-
Shami has STUMPED all of us and how 😍#INDvBAN live now only on #DisneyPlusHotstar, free on the mobile app.#FreeMeinDekhteJaao #AsiaCup2023 #AsiaCupOnHotstar #Cricket pic.twitter.com/bh78xfqKKM
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 15, 2023
मोहम्मद शमी क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम इंडिया के अहम गेंदबाज हैं लेकिन बावजूद इसके एशिया कप के दौरान उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए। शमी इससे पहले नेपाल के खिलाफ ग्रुप चरण में खेले थे जहां पर एक विकेट निकालने में सफल रहे थे। सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। अब जब टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है तो बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेइंग 11 में उतार दिया गया।
हालांकि शमी को बाहर करने पर टीम इंडिया के गेंदबाज कोच पारस म्हाम्ब्रे का भी बयान सामने आया था। उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि शमी जैसे खिलाड़ी को बाहर करना आसान नहीं है। उनके पास जो अनुभव है और उन्होंने देश के लिए जो प्रदर्शन किया है वह अभूतपूर्व है। इस तरह की बातचीत (किसी खिलाड़ी को बाहर करना) करना कभी आसान नहीं होता है। उन्हें बाहर करना कठिन फैसला होता है। लेकिन हम खिलाड़ियों के साथ बातचीत के तरीके में स्पष्ट हैं और उन्होंने हम पर भरोसा दिखाया है। म्हाम्ब्रे ने कहा कि खिलाड़ियों को पता है कि हम कोई भी फैसला लेते हैं और वे जानते हैं कि यह टीम के फायदे के लिए है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
बांग्लादेश : लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान