राष्ट्रीय गान पर इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान आया सामने, मुझे तब...
punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 04:04 PM (IST)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर तीसरे टेस्ट पहले जब मैदान पर भारतीय राष्ट्रगान चल रहा था तो भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज इमोशनल हो गए। उनके आंखों से आंसू टपकते साफ देखे जा सकते थे। पहले दिन का खेल खत्म होने पर मोहम्मद सिराज ने पत्रकारों से इस पर बात की। सिराज ने कहा कि राष्ट्र गान के वक्त उनके मन में पिता की यादें घूम रही थीं जिसके चलते वह अपने आंसू रोक नहीं पाए।
सिराज ने कहा- उस वक्त मुझे सिर्फ अपने पिता की याद आई। यही वजह है कि मैं थोड़ा भावुक हो गया। पिताजी हमेशा मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे। यदि वह जीवित होते तो वह मुझे देखते। वहीं, सिराज के जज्बे को पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर और मोहम्मद कैफ ने भी सराहा है।
जाफर ने ट्विट में लिखा- यहां तक आपको चीयर्स करने के लिए कम लोग या भीड़ न हो लेकिन भारत के लिए खेलने से बढ़ी कोई प्रेरणा नहीं है। एक लीजैंड ने एक बार कहा था- आप भीड़ के लिए नहीं खेलते हैं, आप देश के लिए खेलते हैं।
Even if there's little or no crowd to cheer you on, no better motivation than playing for India. As a legend once said "You don't play for the crowd, you play for the country." 🇮🇳 #AUSvIND pic.twitter.com/qAwIyiUrSI
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 7, 2021
वहीं कैफ ने लिखा- मैं सिर्फ कुछ लोगों को इस तस्वीर को याद रखने को बोलूंगा। यह मोहम्मद सिराज हैं और यही उनके लिए राष्ट्रगान का मतलब है।
I just want certain people to remember this picture. He is #SirajMohammed and this is what the national anthem means to him pic.twitter.com/eJi9Xeww8E
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 7, 2021
बता दें कि सिराज पिता की मौत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ डटे रहे थे। उनके हौसले को खूब सराहा गया था। बहरहाल, भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए बारिश से बाधित मैच में दो विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं। लाबुशेन 67 रन बनाकर नाबाद हैं। पुकोवस्की ने 62 रन बनाए। दो टेस्ट से चोट के कारण बाहर रहे वार्नर तीसरे टेस्ट में सिर्फ छह ही रन बना पाए। सिराज ने उनका बड़ा विकेट लिया।