मोहम्मद शमी के नाम 2019 क्रिकेट विश्व कप की पहली हैट्रिक, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 11:42 PM (IST)

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप में पहली हैट्रिक लगाने का कारनामा कर दिखाया। अफगानिस्तान को जब आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे तभी शमी ने अपना जादू चलाते हुए पहले मोहम्मद नबी, फिर आफताब आलम और मुजीब को आऊट कर हैट्रिक पूरी कर ली। वह भारत की ओर से विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले महज दूसरे बॉलर हैं। उनसे 31 साल पहले चेतन शर्मा ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

 

जानें विश्व कप में किस किस ने बनाई है हैट्रिक-

चेतन शर्मा 1988 बनाम न्यूजीलैंड
चेतन शर्मा ने नागपुर में केन रूदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड की विकेट ली थी।

सक्लेन मुश्ताक 1999 बनाम जिम्बाब्वे
सक्लेन ने हैनरी ओलंगा, एडम हकल और पोमी मबांगवे की विकेट निकाली थी।

चामिंडा वास 2003 बनाम बांगलादेश
वास ने बांगलादेश के हनन सरकार, मोहम्मद अशरफुल, इहसानुल हक के विकेट निकाले थे।

ब्रैट ली 2003 बनाम कीनिया
कैनेडी ओटिनो, ब्रिजेल पटेल और डेविड उबोया का विकेट निकाल ब्रैट ली ने हैट्रिक पूरी की।

लासिथ मलिंगा 2007 बनाम साऊथ अफ्रीका
मलिंगा ने शॉन पोलक, एंड्रयू हाल और जेक्स कैलिस के विकेट निकाले थे।

केमर रोच 2011 बनाम नीदरलैंड्स
रोच ने पीटर सीलर, बर्नार्ड लूट्स, बेन्र्ड वेस्टडिज्क के विकेट निकाले थे।

लासिंथ मलिंगा, 2011 बनाम कीनिया
मलिंगा ने विश्व कप में दूसरी हैट्रिक लगाई। उन्होंने तन्मय मिश्रा, पीटर ओनगोडो और शेम नगोचे को आऊट किया।

स्टीवन फिन 2015 बनाम ऑस्ट्रेलिया
ब्रैड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल जॉनसन को आऊट कर फिन ने हैट्रिक लगाई।

जेपी डुमिनी 2015 बनाम श्रीलंका
डुमिनी ने एंजेलो मैथ्यू, नुवान कुलसेकरा, क्विटंम डि कॉक को आऊट कर हैट्रिक जमाई।
 

Jasmeet