PBKS vs GT : शिखर धवन के आगे नहीं चलता मोहम्मद शमी का बस, देखें आंकड़े

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 10:06 PM (IST)

खेल डैस्क : पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में जब आमने-सामने होंगी तो सबकी नजरें शिखर धवन पर जरूर होगी। आईपीएल के दूसरे लीडिंग स्कोरर धवन लखनऊ के मुख्य बॉलर मोहम्मद शमी पर हमेशा से भारी रहे हैं। अगर आंकड़े देखें तो पता चलता है कि शमी ने अब तक शमी की 66 गेंदें खेलकर 103 रन ठोके हैं। शमी उन्हें एक बार भी आऊट नहीं कर पाए हैं। धवन का इस सीजन में प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में 43, कोलकाता के खिलाफ 16 तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 रन बनाए थे। धवन गुजरात के खिलाफ पहली बार खेलेंगे।

शिखर धवन बनाम 
हार्दिक पांड्या : रन 29, गेंद 22, आऊट 1, स. रेट 131
राशिद खान : रन 34, गेंद 35, आऊट 3, स. रेट 97
वरुण आरोन : रन 43, गेंद 38, आऊट 1, स. रेट 113
लॉकी फग्र्यूसन : रन 25, गेंद 22, आऊट 1, स. रेट 113
मोहम्मद शमी : रन 103, गेंद 66, आऊट 0, स. रेट 156

इसी सीजन में 6 हजार रन पूरे करेंगे धवन
धवन का अगर आईपीएल में ओवरऑल करियर देखा जाए तो उन्होंने 196 मैचों में 5875 रन बनाए हैं। धवन के नाम पर 2 बैक टू बैक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। उनके बल्ले से 664 चौके और 127 छक्के भी निकल चुके हैं। उम्मीद है कि इस सीजन में वह आईपीएल में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लेंगे। पहले नंबर पर अभी भी विराट कोहली चल रहे हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स :
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ/जॉनी बेयरस्टो, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।

गुजरात टाइटंस : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फग्र्यूसन और मोहम्मद शमी।

Content Writer

Jasmeet