शमी ने मारे 2 बोल्ड, वनडे फॉर्मेट में एक तिहाई विकेट झटक चुके हैं ऐसे, देखें आंकड़े

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 05:06 PM (IST)

जालन्धर : (जसमीत सिंह) : मोहम्मद शमी ने हैदराबाद के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान अपने 10 ओवरों के स्पैल में 2 विकेट झटकी। बड़ी बात यह रही कि शमी ने अपने दोनों विकेट बोल्ड से ही प्राप्त किए। शमी ऐसा कर अपने क्रिकेट करियर में करीब एक तिहाई विकेट बोल्ड से ही प्राप्त करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी के नाम अभी वनडे फार्मेट में 110 विकेट दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 30 बल्लेबाजों को वह बोल्ड, 48 को कैच बाय अदर, 23 को कैच बिहाइंड और 9 को पगाबधा आऊट करा चुके हैं।

पिछले 12 में से 7 विकेट बोल्ड से : शमी गेंदबाजी में इतने निखरते जा रहे हैं कि वह वनडे क्रिकेट में अपनी पिछली 12 विकेट्स में 7 तो बोल्ड से ही प्राप्त कर चुके हैं। 4 बार उन्होंने बल्लेबाजों को कैच आऊट तो एक बार पगाबधा आऊट कराया।

वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट निकालने वाले भारतीय हैं शमी

मोहम्मद शमी, मैच 56, अवधि 6 साल 17 दिन
इरफान पठान, मैच 59, अवधि 2 साल 100 दिन
जहीर खान, मैच 65, अवधि 5 साल 278 दिन
अजीत अगरकर, मैच 67, अवधि 2 साल 251 दिन
जवागल श्रीनाथ, मैच 68, अवधि 3 साल 18 दिन

नई गेंद से भी घातक साबित हो रहे मोहम्मद शमी

शमी पिछले अर्से के दौरान नई गेंद के सबसे खतरनाक बॉलर के रूप में भी उभरे हैं। अगर आंकड़ो पर नजर डाली जाए तो इस साल खेले गए मुकाबले के दौरान नई गेंद से उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज की। देखें आंकड़े जब शमी ने एक से लेकर 10 तक के पहले ओवरों में गेंदबाजी की।
1-0-2-0
4-0-17-1
5-0-14-0
4-2-13-2
4-0-27-1
4-0-13-1
5-0-14-2
4-2-6-0
------------
कुल 31-4-106-7
औसत रही 15.14
इकोनमी रही 3.41
स्ट्राइक रेट रही 26.6

देखिए आंकड़े साफ है कि शमी नई गेंद से बेहद खतरनाक बॉलर बनते जाते हैं।

Jasmeet