न्यूजीलैंड में अच्छे प्रदर्शन का शमी को मिला इनाम, रैंकिंग में लगाई 19 स्थान की छलांग

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 06:24 PM (IST)

दुबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 4-1 की वनडे सीरीज जीत में मैन ऑफ द सीरीज रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में 19 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शमी ने सीरीज में कुल नौ विकेट हासिल किए जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला।

शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से पहले 49वें स्थान में थे और अब वह 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष स्थान पर बरकार हैं। विराट को वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों से विश्राम दिया गया था जबकि बुमराह को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से विश्राम किया गया था।

अफगानिस्तान के राशिद खान गेंदबाजी में दूसरे नंबर पर बने हुए है जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सीरीज में 12 विकेट लेने की बदौलत 7 स्थान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल तीसरे स्थान से 5वें नंबर पर खिसके हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपने चौथे स्थान पर बने हुुए हैं।

Jasmeet