मोहम्मद सिराज ने बनाया IPL का यूनीक रिकॉर्ड, कोई बॉलर नहीं है पास

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 08:48 PM (IST)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चल रहे मैच में आईपीएल का एक यूनीक रिकॉर्ड भी बना दिया। दरअसल, सिराज ने अपने पहले दो ओवरों में कोलकाता के तीन विकेट निकाल लिए थे। यह दोनों ओवर मेडन भी रहे। इस तरह वह आईपीएल के इतिहास में लगातार दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए। 

कोलकाता को पावरप्ले में सबसे कम स्कोर पर रोका
सिराज का कहर इस कदर हावी था कि कोलकाता की टीम ने आईपीएल इतिहास में पावरप्ले का सबसे न्यूनतम स्कोर इसी मैच में बनाया। छह ओवर होने तक केकेआर का स्कोर 4 विकेट खोकर 17 रन था। देखें रिकॉर्ड-
17/4 बनाम आरसीबी, अबू धाबी 2020
21/3 बनाम डेक्कन, केप टाउन 2009
22/4 बनाम सीएसके, चेन्नई 2010
24/3 बनाम पंजाब, अबू धाबी 2014

आईपीएल : पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ इकोनमी (3 ओवर)


सिराज : 0.7 (3 विकेट)
एडवड्र्स : 0.7 (0)
अश्विन : 1 (1)
उमेश : 1.3 (3)
हिलफेनहास : 1.3 (2)
नेहरा : 1.3 (1)
प्रवीण : 1.3 (0)

Jasmeet