विराट-रोहित के ब्रेक लेने पर मो. अजहरुद्दीन की तीखी प्रतिक्रिया, यह दरार दिखने लगी है...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 03:34 PM (IST)

खेल डैस्क : पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि विराट कोहली के दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज से हटने से रोहित शर्मा के साथ उनकी अनबन की अटकलें तेज हो जाएंगी। भारत द. अफ्रीकी दौरा 26 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के साथ शुरू हो रहा है। वनडे सीरीज 19 जनवरी को खत्म होगी। रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे तो विराट ने निजी कारणों से वनडे में हिस्सा न लेने की बात कही है।

33 साल के कोहली ने बीसीसीआई के सामने व्यक्तिगत कारणों के कारण एकदिवसीय मैचों से बाहर होने का विकल्प चुना है। कोहली मार्च 2021 से इस प्रारूप में नहीं खेले हैं। ऐसे में भारत के महानतम कप्तानों में से एक अजहरुद्दीन ने कहा कि कोहली और रोहित को अपने ब्रेक की योजना थोड़ी बेहतर बनानी चाहिए थी। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा-


विराट कोहली ने सूचित किया है कि वह एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं हैं और रोहित शर्मा आगामी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ब्रेक लेने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन टाइमिंग बेहतर होनी चाहिए। यह सिर्फ दरार की अटकलों की पुष्टि करता है। 

बता दें कि क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद से ही रोहित और विराट के बीच अनबन की खबरें चलती रही हैं। हालांकि इसके बावजूद दोनों प्लेयर लगातार खेल रहे हैं। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले ही कहा कि वह चोट के कारण टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वह वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं इसकी भी अभी पुष्टि नहीं है। वहीं, बीसीसीआई ने रोहित की जगह प्रियांक पांचाल को टीम में चुना है।

Content Writer

Jasmeet