मोईन अली की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, टीम के बायो बबल में पहुंचे

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 05:23 PM (IST)

गॉल : इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को चायकाल के समय खिलाड़ियों के चेहरे पर उस समय मुस्कराहट फ़ैल गई जब उन्हें ऑफ स्पिनर मोईन अली के नेगेटिव होने की खबर मिली और उन्होंने अपने ड्रेसिंग रूम में मोईन को बैठे देखा। 33 वर्षीय आलराउंडर अली श्रीलंका में आगमन के बाद टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें आइसलेशन में रहना पड़ा था। 

उन्हें 10 दिन क्वारंटीन में रहना था लेकिन उनका क्वारंटीन तीन दिन बढ़ाया गया था। 13 दिन के बाद उनके दो कोरोना टेस्ट नेगेटिव आये जिसके बाद उन्हें अपनी टीम के बायो बबल में प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अली अब अपनी टीम के साथ दूसरे टेस्ट में खेल सकेंगे या नहीं। दूसरा टेस्ट 22 जनवरी से गाले में ही खेला जाएगा। अली के पास मैच प्रैक्टिस का अभाव है जिसके चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News