अश्विन की आर्म बॉल पर निकल गया मोमिनुल हक का डंडा, देखें लाजवाब गेंद

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 08:09 PM (IST)

नई दिल्ली : इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैचों के दौरान दर्शकों को अश्विन की शानदार गेंदबाजी भी देखने को मिली। बांगलादेश की शुरुआत ही खराब रही थी। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में ही तीन अहम विकेट चटका लिए थे लेकिन तभी बांगलादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने विकेट पर टिकने का जज्बा दिखाया।

मोमिनुल ने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर 68 रन की साझेदारी की लेकिन तभी अश्विन ने अपनी फिरकी में मोमिनुल को फंसा लिया। मोमिनुल तब 37 रन बनाकर खेल रहे थे। जबकि टीम का स्कोर था 99 रन। अश्विन ने ऐसी आर्म बॉल फेंकी जिसपर मोमिनुल कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दे पाए। नतीजतन गेंद मोमिनुल का डंडा निकालकर ले गई। देखें वीडियो-

 

बता दें कि इस मैच के दौरान ही अश्विन ने 43 रन देकर दो विकेट लिए। ऐसा कर वह भारत में सबसे तेज अढ़ाई सौ विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए। उनसे अनिल कुंबले महज 40 घरेलू मैचों में 250 विकेट पार करने का कारनामा कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News