वान का भारत पर बड़ा ''वार'', कहा- जितनी छूट दी जाएगी ICC उतना ही बेअसर दिखेगी

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 10:49 AM (IST)

लंदन : टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल पिचें तैयार नहीं करने के लिए बीसीसीआई की आलोचना करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि ‘भारत को अपनी मनमर्जी चलाने के लिए जितनी अधिक छूट दी जाएगी', उतना ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बेअसर नजर आएगी। इंग्लैंड को गुरुवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली। 

वान ने एक समाचार पत्र के लिए लिखा, ‘भारत जैसे शक्तिशाली देशों को इसके लिए जितनी अधिक छूट दी जाएगी आईसीसी उतना अधिक बेअसर नजर आएगा।' उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘भारत जैसी पिच तैयार करना चाहता है खेल की संचालन संस्था उसे इसके लिए छूट देती है और इससे टेस्ट क्रिकेट को नुकसान पहुंचता है।' उन्होंने लिखा, ‘शायद प्रसारक अपने नुकसान की भरपाई की मांग करें तो ही हालात बदलेंगे। 

वान ने लिखा, खिलाड़ियों के खराब खेलने पर वे मैच जल्दी खत्म होना स्वीकार कर सकते हैं लेकिन मेजबान बोर्ड के ऐसी खराब पिचें बनाने पर नहीं।' उनके तीन दिन खराब हुए लेकिन प्रोड्क्शन को तो पैसा देना ही है। वे खुश नहीं होंगे और आगे से टेस्ट मैचों के प्रसारण अधिकारों के लिए 2 बार सोचेंगे।' 

उन्होंने भारत की जीत को ‘खोखली' कहा लेकिन स्वीकार किया कि मेजबान टीम बेहतर थी। उन्होंने कहा ,‘ भारत ने तीसरा टेस्ट जीता लेकिन यह खोखली जीत थी। इस मैच में कोई विजेता नहीं रहा। भारत ने अपना कौशल दिखाया और यह मानने में कोई बुराई नहीं कि उपमहाद्वीप के हालात में वह बेहतर टीम है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News