सीरीज जीतने पर मोर्गन ने मानी अपनी गलती, ICC ने लगाया जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 03:38 PM (IST)

सेंचुरियन: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 मैच को 5 विकेट से जीत लिया है लेकिन इस जीत के बावजूद भी इंग्लैंड की टीम पर जुर्माना लग गया है। इंग्लैंड पर यह जुर्माना मैच में धीमी ओवर गति कारण लगा है जिस पर आईसीसी ने इंग्लैंड टीम के मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

PunjabKesari

आईसीसी के एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के डेविड बून ने इयोन मोर्गन की ओर से समय भत्ते को ध्यान में रखे जाने के बाद लक्ष्य से एक ओवर कम होने के कारण प्रतिबंध लगाया। प्लेयर्स और प्लेयर सपोर्ट पर्सन के लिए ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों को उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, क्योंकि उनकी तरफ से आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है।

PunjabKesari

इस अपराध के लिए इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन को दोषी ठहराया और इस को अपराध को मोर्गन ने स्वीकार कर लिया। इसलिए इस पर कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी। इंग्लैंड ने द.अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मैच पांच विकेट से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News