मॉस्को में सड़क पर मिला संदिग्ध बैग, पुलिस ने किया इलाका सील

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 04:04 PM (IST)

मॉस्को : मॉस्को पुलिस के लिए क्रेमलिन के निकट सड़क पर एक संदिग्ध बैग मिलने से मुश्किल हालात पैदा हो गए जिसके बाद एहतियातन फुटबाल प्रशंसकों की सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को सील कर दिया गया। फीफा विश्वकप की मेजबानी कर रहे रूस में मॉस्को इस समय फुटबाल प्रशंसकों के लिए सबसे लोकप्रिय स्थल बना हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को निकोलस्काया में एक दुकान के बाहर एक बड़ा काले रंग का संदिग्ध बैग पड़ा मिला था, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से इसकी जांच की और थोड़ी देर में पुलिसकर्मियों ने इलाके को सील कर दिया। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि बैग में किस तरह की चीजें मौजूद थीं।

फुटबाल विश्वकप के चलते यहां खेल प्रेमियों की संख्या अधिक रहती है और इसके चलते पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और बड़ा दिया है। गौरतलब है कि विश्वकप शुरू होने से पूर्व ही अमेरिका ने भी रूस में आतंकवादी, साइबर हमले, अपहरण जैसी घटनाओं की आशंका जताई थी।

Jasmeet