फिंच-वार्नर ने बनाया रिकाॅर्ड, भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा बार की 150+ की साझेदारी

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 11:56 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 156 रन की पार्टनशिप की। इसी के साथ ही इस जोड़ी ने नया रिकाॅर्ड बना दिया है और वनडे में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 150 प्लस रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है।

फिंच और वार्नर ने भारत के खिलाफ चौथी बार 150 प्लस स्कोर बनाया और इस मामले में पहले स्थान पर आ गई है। वहीं दूसरे नम्बर रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में तीन बार 150 प्लस स्कोर बनाया है। तीसरे नम्बर पर भी भारतीय जोड़ी है। रोहित और ओपनर शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बार 150 से ज्यादा रन की साझेदारी की है। 

किसी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा बार 150 से ज्यादा रन की साझेदारी :

4 फिंच-वार्नर बनाम भारत
3 रोहित-कोहली बनाम श्रीलंका
3 रोहित-शिखर बनाम ऑस्ट्रेलिया 

वार्नर ने 76 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली। वह मोहम्मद शमी की 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल के साथों कैच आउट हुए थे। गौर हो कि  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 29 नवम्बर और तीसरा मैच 2 दिसम्बर को खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News