वनडे इतिहास में मलिंगा के नाम दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 12:10 PM (IST)

दुबईः श्रीलंका टीम में 1 साल बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के लिए एशिया कप टूर्नामेंट खुद को साबित करने का अच्छा माैका था। हालांकि उन्होंने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जरूर 4 विकेट चटकाए, लेकिन सोमवार को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुए टीम के दूसरे मैच में अफगानिस्तान के कमजोर बल्लबाजों के सामने मलिंगा हथियार डालते नजर आए। लिहाजा उनकी टीम को लगातार दूसरी हार मिली आैर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। मलिंगा की मैच के दाैरान अफगानी बल्लेबाजों के हाथों खूब पिटाई जिसके चलते वह अपने नाम शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज कर बैठे। 

मलिंगा ने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट चटकाया, लेकिन साथ में 66 रन भी लुटा दिए। इसी के साथ मलिंगा वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा बार 60 से ज्यादा रन लुटाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। मलिंगा अबतक अपने वनडे करियर में 29 बार एक मैच में 60 से ज्यादा रन दे चुके हैं। वहीं उनके साथ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी इतनी ही बार रन लुटाकर पहले स्थान पर काबिज हैं।

ये दो भारतीय भी लुटा चुके खूब रन
सिर्फ मलिंगा आैर साउदी ही ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जिनकी इतनी ज्यादा धुनाई हुई हो। इनके बाद दो भारतीय गेंदबाज अजित आगरकर आैर जहीर खान 25 बार 60 से ज्यादा रन खा चुके हैं। 

वहीं  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 25 बार ये खराब रिकॉर्ड बना चुके हैं। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, आशीष नेहरा और बांग्लादेशी कप्तान मरशफे मुर्तजा ने 23 बार अपनी गेंदबाजी में 60 से ज्यादा रन दिए हैं।
 

Rahul