जापान की अधिकतर कंपनियां अगले साल ओलंपिक के खिलाफ

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 08:14 PM (IST)

तोक्यो : जापान की अधिकतर कंपनियां अगले साल ओलंपिक और पैरालंपिक के आयोजन के खिलाफ हैं। यह सर्वे लगभग 13,000 कंपनियों पर किया गया। जापान की एक शोध कंपनी द्वारा कराया गया यह सर्वे क्योदो समाचार एजेंसी ने जारी किया है। इसके अनुसार 27.8 प्रतिशत कंपनियां चाहती हैं कि इन खेलों को रद्द कर देना चाहिए जबकि 25.8 कंपनियों का मत है कि इन्हें फिर से स्थगित कर देना चाहिए।

ओलंपिक का आयोजन पहले इस साल होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया। जापान के ओलंपिक आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है कि अगर अगले साल ओलंपिक का आयोजन नहीं हो पाता है तो इन्हें रद्द कर दिया जाएगा।

सर्वे में 46.2 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि वे चाहते हैं कि खेलों का किसी भी रूप में आयोजन होना चाहिए और इनकी शुरुआत 23 जुलाई 2021 को ही होनी चाहिए। क्योदो ने कहा कि तोक्यो शोको रिसर्च ने यह सर्वे कराया और इसमें 12,857 कंपनियों ने हिस्सा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News