इंग्लैंड में टेस्ट इनिंग के दौरान सबसे ज्यादा बार टाॅप स्कोरर रहे हैं ये भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 11:19 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत अगले महीने इंग्लैंड का दौरान करेगा। इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा और इसके बाद जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं इंग्लैंड में टेस्ट इनिंग्स के दौरान भारत की तरफ से पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर सबसे ज्यादा बार टाॅप स्कोरर रहे हैं। 

गावस्कर इंग्लैंड में टेस्ट इनिंग्स के दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 11 बार टाॅप स्कोरर रहे हैं। वहीं इस मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 8 बार ये कमाल किया है। वहीं तीसरे नम्बर पर दिलीप वेंगसरकर हैं जो इंग्लैंड में भारत की तरफ से टेस्ट इनिंग्स के दौरान 5 बार टाॅप स्कोरर रहे हैं। वेंगसरकर के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी, मौजूदा कप्तान विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और विजय मर्चेंट भी 5 बार ऐसा कर चुके हैं। 

इंग्लैंड में टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट इनिंग में सबसे ज्यादा बार टाॅप स्कोरर : 

11 : सुनील गावस्कर 
8 : सचिन तेंदुलकर
5 : दिलीप वेंगसरकर
5 : महेंद्र सिंह धोनी
5 : विराट कोहली
5 : राहुल द्रविड़
5: विजय मर्चेंट 

गौर हो कि बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे की तैयारी में लगी है। जल्द ही खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट शुरू होगा। इसके बाद 18-19 मई को आइसोलेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद 14 दिन के क्वारंटाइनल से गुजरना होगा जो मुंबई में होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम 2 जून को लंदन के लिए रवाना होगा। 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन)। 

स्टैंडबाई खिलाड़ी : अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News