एमपीएल इंडियन चैस टूर – विदित नें शानदार खेल से की शुरुआत बनाई सयुंक्त बढ़त

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 10:40 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर में जगह बनाने के लिए आयोजित हो रहे एमपीएल इंडियन चैस टूर के ऑनलाइन मुक़ाबले शुरू हो गए है और पहले दिन के बाद ग्रांड मास्टर विदित गुजराती 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ कुल 10 अंक बनाते हुए सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । भारत के कुल 16 खिलाड़ियों के बीच लगातार 3 दिन तक 15 राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेले जाएँगे और शीर्ष स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को चैम्पियन चैस टूर में विश्व चैम्पियन कार्लसन समेत दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा । 1 लाख डॉलर राशि वाले इस टूर्नामेंट के कुल 4 टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के बीच खेले जाएँगे और अंत में 8 खिलाड़ियों के बीच एक नॉकआउट फ़ाइनल होगा ।

पहले दिन विदित नें रौनक साधवानी से बाजी ड्रॉ खेलकर दिन की शुरूआत की और इसके बाद लगातार तीन मुकाबलों में अभिमन्यु पौराणिक , आर वैशाली और श्याम सुंदर को पराजित किया ,जीतने पर 3 अंक और ड्रॉ पर 1 अंक के आधार पर वह 10 अंक बनाने में सफल रहे । हालांकि उनके साथ ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम भी पहले दिन सूर्या शेखर गांगुली , दिव्या देशमुख और मुरली कार्तिकेयन को पराजित करते हुए 10 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । अन्य खिलाड़ियों में निहाल सरीन ,मित्रभा गुहा 8 अंक तो रौनक ,अभिमन्यु और एसएल नारायनन 7 अंक बनाकर खेल रहे है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News