पंजाब को हराने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 09:42 AM (IST)

नई दिल्लीः लुंगी एनगिदी (10 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद सुरेश रैना के नाबाद 39 और दीपक चाहर के 39 रनों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल के 56वें मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। पंजाब इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई जबकि उसकी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बन गई। पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम के बारे में बातचीत की।

धोनी ने कहा, ''कप्तान के रुप से, आप पहले से ही कई विकेट लेना चाहते हैं। जब आप बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वे आपको अच्छी लाइन और लंबाई पर गेंद फेंकते हैं, लेकिन भज्जी और चाहर के खिलाफ वे अपनी लाइन और लंबाई खो रहे थे और भज्जी तथा चाहर प्लेआॅफ के दौरान काम में आ सकते थे। मालिक शानदार रहे हैं। हमारे पास ऐसे लोगों का समूह है जो खिलाड़ियों के करीब है। उनके पास खेल को समझने का इतिहास है। इससे कप्तान का काम आसान हो जाता है।''

धोनी ने आगे कहा, ''अगर आपके पास एक अच्छी टीम नहीं है तो मुश्किल हो जाती है। हम प्रक्रिया को सही करना पसंद करते हैं क्योंकि यही आपको परिणाम देता है। इस टूर्नामेंट में कुछ बड़ी हिट या रन-आउट जैसी चीजें मैच बदल सकती हैं। हर कोई जीतना चाहता है।'' सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता नाईट राइडर्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुके थे। प्लेऑफ के लिए हैदराबाद पहले, चेन्नई दूसरे, कोलकाता तीसरे और राजस्थान चौथे स्थान पर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News